देश की सबसे बड़ी पेंट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एशियन पेंट्स के को-फाउंडर 79 वर्षीय अश्विन दानी का निधन हो गया है. भारतीय अरबपति व्यवसायी साल 1968 से एशियन पेंट्स से जुड़े थे। वे एशियन पेंट्स के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर थे साथ ही कंपनी के बोर्ड के सदस्य भी थे.
#asianpaints #ashwindani #tribute
~PR.147~ED.101~HT.99~